आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलनेवाले क्रिकेटर यश दयाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, यश दयाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लव जिहाद पर विवादित स्टोरी लगाई थी, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद क्रिकेटर ने स्टोरी डिलीट कर दी। बहरहाल, अब यश दयाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सफाई दी है। यश दयाल ने कहा कि मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से दो स्टोरी पोस्ट की गई, लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि दोनों स्टोरी मैंने पोस्ट नहीं की थी। यश दयाल ने आगे लिखा है कि इस मसले पर मैंने संबंधित विभाग में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि मेरा अकाउंट कोई इस्तेमाल कर रहा है। मैंने इस तरह की कोई स्टोरी नहीं लगाई है। बहरहाल, मेरी कोशिश है कि मेरे अकाउंट पर पूरी तरह मेरा नियंत्रण हो। इसके लिए लगातार मेरी कोशिशें जारी हैं। यश दयाल ने अपने बयान में लिखा है कि मैं सारे समुदाय का तहे दिल से सम्मान करता हूं। आज जो फोटो और स्टोरी शेयर हुई, वह मेरे विश्वास के मुताबिक नहीं है, मैं इससे इतर राय रखता हूं।