सामना संवाददाता / मुंबई
निर्देशक अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी विजय वर्मा स्टारर वेब सीरीज ‘आईसी ८१४: द कंधार हाईजैक’ इस समय विवादों में है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर २९ अगस्त को रिलीज हुई है। इसी बीच सीरीज को लेकर जमकर आलोचनाएं हो रही हैं, जिसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को नोटिस भेजा है और मजबूरन सरकार को इस पर एक्शन लेना पड़ रहा है। दरअसल, ये विवाद सीरीज में दिखाए गए आतंकवादियों के हिंदू नामों को लेकर है। गौरतलब है कि जनवरी २००० में विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, असल घटना में जिन कोड वर्डस का इस्तेमाल हाईजैकर्स ने किया था सीरीज में भी उसे वैसे ही दिखाया गया है। दरअसल, सीरीज में हाईजैक करने वाले आतंकवादियों के नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, गुलशन इकबाल, सनी अहमद काजी, मिस्त्री जहूर इब्राहिम और शाकिर हैं, जो एक-दूसरे से कोड वर्डस में बात करते हैं। इसमें वे नाम बदलकर ‘भोला’, ‘शंकर’, ‘डॉक्टर’, ‘बर्गर’ और चीफ कहकर पुकारते हैं।