तबले पर अपनी उंगलियों के थाप से पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनानेवाले जाकिर हुसैन को उर्फी जावेद नहीं जानतीं। अतरंगी ड्रेसों के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचनेवाली उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि जाकिर हुसैन कौन हैं? अपनी अनूठी ड्रैगन ड्रेस को शोकेस करने पहुंची उर्फी से जब वहां मौजूद पपाराजी ने जाकिर हुसैन के निधन पर प्रतिक्रिया मांगते हुए पूछा कि क्या आप जाकिर हुसैन सर को जानती हैं? इस पर उर्फी ने सिर हिलाते हुए ‘नहीं’ में जवाब दिया। पपाराजी के हिंट देने के बावजूद उर्फी ने मुंह बनाते हुए इशारा किया कि वे नहीं जानती और अपनी टीम से बात करने में मशगूल होते हुए उन्होंने सवाल को दरकिनार कर दिया। उर्फी के इस रिएक्शन को देख एक यूजर ने लिखा, ‘यह गलत है। कम से कम लीजेंड लोगों के बारे में तो जानकारी होनी चाहिए।’