अब हार्पिक भी भला कोई दांत साफ करने की चीज है। मगर अभिनेत्री व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद जो भी न करें वह कम है। हार्पिक तो टॉयलेट साफ करने के लिए होता है और इसमें एसिड जैसा केमिकल होता है जो मानव त्वचा के संपर्क में आने पर जलन पैदा कर सकता है। ऐसे में दांत साफ करने की बात काफी दूर की बात है, पर उर्फी ने ये काम कर डाला। बकौल उर्फी, ‘मैंने एक बार चेहरे पर डेटॉल लगाया था और मैं सो गई थी, जब उठी तो पूरा चेहरा जल गया था। चेहरे पर एक तरफ लगाया था, पिंपल्स आ गए थे।’ उन्होंने बताया, ‘मैंने एक बार अपने दांत हार्पिक से साफ किए थे क्योंकि मेरे दांत बहुत पीले थे।’ अब उन्हें कौन बताए कि पीले दांत को दांत के डॉक्टर मामूली पैसे में दवा से साफ कर देते हैं।