मुख्यपृष्ठग्लैमरफिल्मी ऑफर के इंतजार में उर्फी

फिल्मी ऑफर के इंतजार में उर्फी

सोशल मीडिया के लिए कैमरे के सामने कुछ भी ऊटपटांग हरकतें करना और बात है पर फिल्मों में काम करना और बात है। हर इन्फ्लुएंसर की इच्छा होती है कि काश, उसे भी कोई अच्छा रोल मिल जाता। अभिनेत्री व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद के मन में भी अगर ऐसी इच्छा ने सिर उठाया तो इसमें गलत क्या है? हाल ही में उर्फी ने फिल्मों में काम करने के सवाल पर कहा, ‘मैं तो कब से इंतजार कर रही हूं। मैं तो फिल्मों में काम करना चाहती हूं, लेकिन मुझे कोई ऑफर नहीं मिल रहा है।’ गौरतलब है, उर्फी का शो ‘फॉलो कर लो यार’ आने वाला है। वैसे गोलमोल घुमाने की बजाय लड़की ने इतनी साफगोई से जवाब दिया तो तारीफ तो बनती ही है।

अन्य समाचार

एक हैं हम