ऐसा कोई दिन नहीं होता जब सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद खबरों में न रहें। कभी वो अपनी ड्रेस के कारण तो कभी अपनी पार्टियों तो कभी पार्टी के बाद रात में लड़खड़ाते कदमों के कारण वे सुर्खियों में छाई रहती हैं। अब उन्होंने अपने पिता के बारे में जो कहा है उसे सुनकर कोई भी उनके पिता पर फुफकार सकता है। उर्फी जावेद ने बताया है कि उनके पिता उन्हें व उनकी मां-बहनों को हमेशा प्रताड़ित करते थे और मेहमानों के सामने भी उन्हें गाली दिया करते थे। उर्फी ने कहा कि उनके पिता अक्सर उनकी मां से कहते थे, ‘३ बेटियां हैं अगर चौथा बेटा नहीं हुआ तो तलाक दे दूंगा।’ अब यह सोचनेवाली बात है कि ऐसी मानसिकता वाले आदमी के साथ घर में रहना वाकई कितना मुश्किल होता होगा।