फिल्म ‘मासूम’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली ‘रंगीला’ गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने ‘दौड़’, ‘सत्या’, ‘कौन’, ‘मस्त’, ‘जंगल’, ‘कंपनी’, ‘भूत’ जैसी एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम करनेवाली उर्मिला ने एक बातचीत में खुलासा करते हुए बताया कि किस तरह मनीष मल्होत्रा उन पर चिल्लाए थे। अपनी अदाकारी और ग्लैमर से पर्दे पर आग लगानेवाली उर्मिला ने एक बातचीत में बताया कि मनीष मल्होत्रा उन पर सिर्फ इसलिए चिल्लाए क्योंकि उन्होंने फिल्म ‘सत्या’ में पहनी गई साड़ी की असली कीमत बता दी थी। उर्मिला ने कहा कि ‘रंगीला’ के बाद हम अपना सिर फोड़ रहे थे और सस्ती साड़ियां खरीद रहे थे। एक बार एक इंटरव्यू में किसी ने मुझसे मेरे लुक के बारे में कुछ पूछा तो मैंने कह दिया, ‘यार, तुम सब मेरे पाउट और इमेज से इतने प्रभावित क्यों हो? मैं ५०० रुपए की साड़ियां पहनती हूं।’ उर्मिला ने कहा, ‘अचानक मुझे मनीष का कॉल आया और उन्होंने चिल्लाते हुए कहा तुमने ५०० रुपए की साड़ी क्यों कहा? क्या यह बताना जरूरी था?’