मुख्यपृष्ठनए समाचारउर्वशी ने कोहली को हराया

उर्वशी ने कोहली को हराया

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर हिट हैं। इंस्टाग्राम पर लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। उर्वशी का क्रिकेट से भी खास कनेक्शन है। उनके और ऋषभ पंत के अफेयर की खबरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हालांकि, ऋषभ पंत ने इन खबरों को कभी भी स्वीकारा नही हैं। अब उर्वशी रौतेला और विराट कोहली से जुड़ा मामला सामने आया है। उर्वशी का दावा है कि उन्होंने लोकप्रियता के मामले में विराट कोहली को हरा दिया है। दरअसल, सोमवार सुबह उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि लोकप्रियता के मामले में उन्होंने विराट कोहली को हरा दिया है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में बताया कि २०२५ में उनकी लोकप्रियता क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से ज्यादा है। उर्वशी क्रिकेट की काफी बड़ी पैâन हैं और उन्हें कई बार स्टेडियम में स्पॉट भी किया जा चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी उर्वशी टीम इंडिया को चीयर करने के लिए दुबई पहुंंच सकती हैं। बता दें कि उर्वशी रौतेला इन दिनों नई फिल्म डाकू महाराज की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

अन्य समाचार

रहमते नजर

भ्रम