आईपीएल २०२४ में दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टेंसी संभाल रहे ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में अपने शानदार गेम को लेकर तो चर्चा में हैं ही, लेकिन इसके अलावा बीते दिनों क्रिकेटर उर्वशी रौतेला की वजह से फिर से सुर्खियों में आ गए थे। बीते दिनों उर्वशी रौतेला ने एक मेट्रोमोनियल एड के लिए शूट किया, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे लोगों को लगा कि वह फिर से ऋषभ पंत के पीछे हाथ धोकर पड़ गई हैं। अब हाल ही में उर्वशी रौतेला ने उस पर अपनी सफाई पेश की है। उर्वशी रौतेला ने बढ़ती हुई ट्रोलिंग को देखते हुए अब अपनी सफाई देते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को करते हुए उन्होंने लिखा, `ये एक जनरल ब्रांड स्क्रिप्ट है और उनका नजरिया है। किसी पर भी डायरेक्ट निशाना नहीं साधा गया है। सकारात्मकता फैलाओ। जिम्मेदार होने के नाते मुझे यह बखूबी समझ आता है कि ब्रांड एम्बेसडर होने के नाते इसका किसी पर भी क्या असर पड़ सकता है।’