मुख्यपृष्ठग्लैमरउर्वशी फिर हुईं ट्रोल

उर्वशी फिर हुईं ट्रोल

साउथ की फिल्म ‘डाकू महाराज’ में अपने से उम्र में काफी बड़े नंदमुरी बालकृष्ण के साथ अपने डांस स्टेप्स को लेकर चर्चा में बनी उर्वशी रौतेला से न केवल फैंस नाराज हो गए थे, बल्कि उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। फिल्म ‘डाकू महाराज’ की रिलीज के बाद हाल ही में हुई सक्सेस पार्टी के दौरान उर्वशी और नंदमुरी बालकृष्ण के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस ने एक बार फिर उनकी क्लास लगा दी है। वीडियो में नंदमुरी उर्वशी का हाथ पकड़कर बार-बार उन्हें डांस करने के लिए फोर्स करते हैं, जबकि उर्वशी अनकंफर्टेबल नजर आ रही हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करनेवाली उर्वशी शिमरी पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं नंदमुरी डार्क ब्लू शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘नाच ये रहा है शर्म मुझे आ रही है।’ दूसरे ने लिखा, ‘साफ दिख रहा है ये अनकंफर्टेबल है।’ एक ने लिखा, ‘ये अपना स्टेटस गिरा कर रहेगी।’ वहीं एक ने लिखा, ‘दादाजी अपनी पोती के साथ।’

अन्य समाचार