मुख्यपृष्ठग्लैमरउर्वशी का पलटवार

उर्वशी का पलटवार

तेलुगू फिल्म ‘डाकू महाराज’ के ‘दाबिड़ी दाबिड़ी’ गीत में उर्वशी रौतेला से उम्र में ३० वर्ष बड़े ६४ वर्षीय नंदमूरी बालकृष्ण के साथ उर्वशी के डांस स्टेप्स देखने के बाद न केवल फैंस उनसे नाराज हो गए थे, बल्कि उन्होंने कोरियोग्राफर सुरेश मास्टर को भी जमकर आड़े हाथों लिया था। नेटिजन्स द्वारा कोरियोग्राफी को शर्मनाक करार दिए जाने के बाद कमाल आर. खान उर्फ केआरके ने उर्वशी और नंदामुरी के इस गीत को वल्गर बताते हुए कहा कि ‘तेलुगू फिल्म उद्योग के लोगों को ऐसे अश्लील गाने शूट करने में शर्म नहीं आती तो बेहतर है कि वह पोर्न फिल्में बनाना शुरू कर दें। उर्वशी को भी ऐसे गाने करने के लिए शर्म आनी चाहिए।’ केकेआर की पोस्ट पर पलटवार करते हुए उर्वशी ने लिखा, ‘यह विडंबना है कि कुछ लोग जिन्होंने कुछ भी हासिल नहीं किया है, वे उन लोगों की आलोचना करने के हकदार हैं जो अथक परिश्रम करते हैं। असली ताकत दूसरों को गिराने में नहीं है, बल्कि उन्हें ऊपर उ’ाने और महानता के लिए प्रेरित करने में है।’

अन्य समाचार