-पूरे भाषण में ट्रंप की नीतियों के खिलाफ जताया विरोध
अमेरिकी सांसद कोरी बुकर ने मंगलवार को सीनेट के इतिहास में सबसे लंबा भाषण देकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। न्यू जर्सी से डेमोक्रेटिक सीनेटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ विरोध जताते हुए २४ घंटे और २० मिनट तक लगातार बोलकर १९५७ में सीनेटर स्ट्रॉम थरमंड द्वारा स्थापित पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। थरमंड ने उस समय सिविल राइट्स एक्ट के खिलाफ २४ घंटे १८ मिनट तक भाषण दिया था।
बता दें कि बुकर ने सोमवार शाम ७ बजे (स्थानीय समय) सीनेट के मंच पर अपनी बात शुरू की और मंगलवार रात ८:०५ बजे तक लगातार बोलते रहे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य `संयुक्त राज्य सीनेट के सामान्य कामकाज को तब तक बाधित करना है, जब तक मैं शारीरिक रूप से सक्षम हूं।’ अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने जोर देकर कहा, `मैं आज रात इसलिए खड़ा हूं क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश संकट में है।’ सीनेट में इससे पहले १९५७ में स्ट्रॉम थरमंड ने २४ घंटे और १८ मिनट का भाषण दिया था। बुकर ने अपने भाषण में ट्रंप प्रशासन को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है।
ट्रंप ने लोकतंत्र की नींव
को पहुंचाया नुकसान
कोरी बुकर का यह भाषण तकनीकी रूप से एक फिलिबस्टर नहीं था, यानी यह किसी खास विधेयक को रोकने के लिए नहीं था। इसके बजाय, यह ट्रंप प्रशासन की नीतियों के खिलाफ एक व्यापक विरोध था। बुकर ने अपने भाषण में ट्रंप प्रशासन पर अमेरिकियों की सुरक्षा, वित्तीय स्थिरता और लोकतंत्र की मूलभूत नींव को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, `पिछले ७१ दिनों में, संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति ने अमेरिकियों पर इतना नुकसान पहुंचाया है कि ये सामान्य समय नहीं हैं और इन्हें सीनेट में सामान्य रूप से नहीं लिया जाना चाहिए।’