पुलिस ने दर्ज किया मामला
राजेश जायसवाल / मुंबई
अदानी समूह द्वारा ३१ मई से २ जून तक धारावी में ‘धारावी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट’ का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में ड्रोन के अवैध इस्तेमाल को लेकर फोटोग्राफर के खिलाफ साहूनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट के आयोजकों ने उस व्यक्ति से कार्यक्रम का वीडियो शूट करने और तस्वीरें लेने के लिए कहा था। उन्हें नोटिस भेजा गया है, लेकिन फोटोग्राफर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। धारावी पुनर्विकास को लेकर यहां के स्थानीय लोग काफी विरोध कर रहे हैं। ‘धारावी बचाव आंदोलन’ के समन्वयक सदस्य संजय रमेश भालेराव ने कहा है कि अडानी समूह ने अपने धनबल से धारावी के युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए इस क्रिकेट टूर्नामेंट (डीपीएल) का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि डीपीएल के माध्यम से अडानी समूह क्षेत्र के युवाओं और लंपट तत्वों से संबंध स्थापित करेगा और उन्हें ‘एजेंट’ में बदल देगा। वे यह छवि पेश करना चाहते हैं कि धारावी के लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, लेकिन कुछ समय बाद वे इन युवाओं का इस्तेमाल लोगों को जबरन बेदखल करने के लिए करेंगे। वहीं अडानी ग्रुप का कहना है कि वे टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय खिलाड़ियों को बढ़ावा देने और यह संदेश देने के लिए कर रहे हैं कि धारावी पुनर्विकास को धारावी निवासियों का समर्थन मिल रहा है।