मुख्यपृष्ठनए समाचाररकम दोगुना करने के नाम पर करते थे ठगी!

रकम दोगुना करने के नाम पर करते थे ठगी!

सामना संवाददाता / भिवंडी
भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी का कारोबार करते हैं, उनके पास से पुलिस ने ठगी के तीन लाख रुपए बरामद कर उन्हें अदालत में पेश किया, जहां उन्हें तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। भिवंडी क्राइम ब्रांच के अनुसार, शिकायतकर्ता सावंतवाड़ी निवासी हेमंत कृष्ण नाईक व इसी इलाके में रहने वाले विनायक धुरी निवासी सावंतवाड़ी व कोल्हापुर प्रकाश लिंगायत से इन ठगों का २९ मई को सौदा हुआ था। जिसके अनुसार, आरोपियों ने मूल राशि से डेढ गुना अधिक भुगतान करने का लालच दिया। इसके बाद आरोपियों ने इन्हें भिवंडी बुलाया और रुपए देने की बात कहकर धोखे से १२ लाख रुपए लेकर फरार हो गए। इस संबंध में ३ जून को कोनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था। भिवंडी क्राइम ब्रांच भी इस अपराध की समानांतर जांच कर रही थी, तब भिवंडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ को एक गुप्त मुखबिर के माध्यम से संदिग्ध आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया।

अन्य समाचार