सामना संवाददाता / मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरूरपुर थाना के एक गांव में करीब १५ नाबालिगों के साथ कुकर्म करने के आरोपी को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांव में ही किराणा की दुकान चलाता था। उसने अपने घर में एक कमरे में सीसीटीवी लगवा रखे हैं। किशोरों को प्रलोभन देकर अपने घर के खास कमरे में ले जाता था और अप्राकृतिक कृत्य करता था। बाद में वीडियो दिखाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़ितों से पैसे वसूलता था। पैसा देने से इनकार करने पर उसने एक किशोर का वीडियो वायरल कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भिजवा दिया है।