मुख्यपृष्ठखेलकरते थे शिव और हनुमान को याद

करते थे शिव और हनुमान को याद

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले गौतम गंभीर और विराट कोहली के एक साथ बैठकर बातचीत करने का वीडियो जारी किया गया है, जिसमें दोनों ने मनोरंजक खुलासे किए हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए इस इंटरव्यू में विराट और गंभीर ने मैदान पर एक-दूसरे के साथ हुई झड़पों के साथ कई निजी बातों को शेयर किया है। २०१५ में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर गंभीर ने पूछा कि बल्लेबाजी के दौरान विराट क्या सोचते थे? इस कोहली ने कहा, हर बॉल खेलने से पहले वो ‘ॐ नम: शिवाय’ का जाप करते थे। वहीं दूसरी ओर गंभीर ने बताया कि न्यूजीलैंड दौरे पर २००९ में जब टीम इंडिया नेपियर में टेस्ट मैच खेल रही थी तो वहां उन्होंने ४३६ बॉल खेलकर १३७ रनों की मैराथन पारी खेली थी। इस पारी को लेकर गौतम गंभीर ने बताया कि बल्लेबाजी के दौरान वो हनुमान चालीसा का पाठ करते थे और ब्रेक के दौरान भी वह हनुमान चालीसा पढ़ते थे। इसी घटना को लेकर गौतम ने विराट से कहा, आप जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हर गेंद का सामना करने से पहले ‘ॐ नम: शिवाय’ का जाप करते थे, ठीक उसी तरह का काम मैंने नेपियर टेस्ट में किया था। इससे मुझे एक अलग तरह की ऊर्जा मिली थी और मुझे क्रीज किसी तरह की कोई दिक्कत महसूस नहीं हो रही थी।

अन्य समाचार