- मुंबई पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार
सामना संवाददाता / मुंबई
एक एटीएम जालसाज एक नई तकनीक के सहारे लोगों के खाते से पैसा उड़ाकर चलता बनता था। इसका खुलासा मुंबई पुलिस ने करते हुए लुटेरे को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह शातिर अपराधी सनमाइका की स्ट्रिप और गोंद का उपयोग करके एटीएम मशीन से नकदी निकाल लेता था। यह शहर में उस एटीएम को टारगेट करता था, जिसमें सुरक्षा गार्ड नहीं रहते थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक के एटीएम में जाने से पहले आरोपी एटीएम मशीन के कैश डिस्पेंसेशन स्लॉट को एक लेमिनेटेड स्ट्रिप से कवर कर देता था। ग्राहक एटीएम मशीन में कार्ड और पासवर्ड डालकर पैसे आने का इंतजार करते लेकिन कैश डिस्पेंसेशन से बाहर नहीं आता था और खाते से पैसे कट जाते थे। इसके बाद जालसाज एटीएम में जाता और स्ट्रिप हटाकर नकदी निकाल लेता था। आरोपी विरार का रहने वाला है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके कब्जे से पुलिस ने ९ सनमाइका की स्ट्रिप्स, गोंद की बोतलें और नकदी बरामद की है।