मुख्यपृष्ठग्लैमरयूजर्स ने लिए मजे

यूजर्स ने लिए मजे

करण जौहर की फिल्म ‘नादानियां’ से डेब्यू करनेवाले इब्राहिम अली खान ने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस तस्वीर क्या शेयर की, उनकी तस्वीर ने तहलका मचा दिया। अपनी तस्वीरें शेयर करनेवाले इब्राहिम ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं इसलिए स्माइल कर रहा हूं क्योंकि मैं आप सभी को अपनी पहली फिल्म की झलक दिखाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’ यूजर्स के साथ ही उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी ने भी कमेंट सेक्शन में सेलिब्रेशन और स्टार आई वाली इमोजी क्या लगाई यूजर्स की मानो लॉटरी लग गई। एक यूजर ने लिखा, ‘देख रहा है बिनोद, भाभी भैया के प्यार में फुल लट्टू है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ओएमजी, वेलकम बैक सैफ। एकदम पुनर्जन्म।’ एक ने लिखा, ‘भाई, एकदम अपने बाप जैसा दिखता है ये।’

अन्य समाचार