मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिउफान पर उत्तराखंड महोत्सव 'कौथिग'

उफान पर उत्तराखंड महोत्सव ‘कौथिग’

मुंबई. उत्तराखंड महोत्सव कौथिग आज अपने उफान पर था। हज़ारों लोगों की उपस्थिति में सांस्कृतिक दलों ने समा बांध दिया। प्रेरणा सांस्कृतिक दल और मधु सांस्कृतिक दल ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इसके अलावा गायकों की प्रस्तुति भी कर्णप्रिय रही। धनराज शौर्य, हेमा भैसोड़ा, विवेक नौटियाल, सुमित कुमार, कृष्णा गौरव, हारु जोशी और नरेंद्र बिष्ट की गायकी प्रभावशाली रही।

मेले में जैविक उत्पादों कि दुकानों पर लोगों ने जम कर खरीदारी की। लोगों का उत्साह चरम पर था।

अन्य समाचार