बिग बॉस ओटीटी से वडा-पाव गर्ल बाहर हो गई हैं। चंद्रिका दीक्षित फुटपाथ पर वडा-पाव बेचती हैं और अपने अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो चुकी हैं। अब तो उनके पास काफी पैसा भी आ चुका है। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी से बाहर हुर्इं वायरल ‘वडा-पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित से पूछा गया कि क्या अब भी वडा-पाव बेचेंगी’? तो इस सवाल पर चंद्रिका ने कहा, ‘मेरा वजूद उससे है। जब मुझे नौकरी से निकाल दिया गया था, तब वही मेरी पहचान बनी। मैं वह काम करना जारी रखूंगी और उसमें बेहतर करूंगी। मैं हमेशा जमीन से जुड़ी रहूंगी।’ वाकई इसे कहते हैं जमीन से जुड़ी शख्सियत!