मुख्यपृष्ठखेलवैष्णवी ने मलेशिया को किया ढेर ...इंडिया ने १० विकेट से रौंदा

वैष्णवी ने मलेशिया को किया ढेर …इंडिया ने १० विकेट से रौंदा

क्वालालंपुर में खेले जा रहे आईसीसी महिला अंडर-१९ वर्ल्डकप में भारतीय टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में मेजबान मलेशिया की टीम को बुरी तरह धूल चटाई और १० विकेट के बड़े अंतर से मैच जीता। मैच में पहले खेलते हुए मलेशिया की टीम १४.३ ओवर में सिर्फ ३१ रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जवाब में भारतीय टीम ने २.५ ओवर में ही बिना किसी नुकसान के ३२ रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की जीत में डेब्यूटांट वैष्णवी शर्मा का अहम योगदान रहा, जिन्होंने हैट्रिक समेत फाइव विकेट हॉल लिया और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का पैâसला किया और इसे गेंदबाजों ने पूरी तरह सही साबित किया। पहले पांच ओवर में ही मलेशिया की हालत खराब हो गई और उसने अपने चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। आठवें ओवर में २२ के स्कोर पर टीम को पांचवां झटका लगा और कप्तान नूर दानिया स्यूहाडा १२ गेंदों में सिर्फ १ रन बनाकर आउट हो गईं। पारी के १४वें ओवर में मलेशिया की पारी को लगातार तीन गेंदों में तीन झटके लगे और भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहीं वैष्णवी शर्मा ने हैट्रिक ली। इसके बाद १५वें ओवर में मलेशिया ने अपना आखिरी विकेट भी खो दिया और उसकी पारी समाप्त हो गई। भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा ५ विकेट झटके।

अन्य समाचार