मुख्यपृष्ठनए समाचारवंदे भारत का खराब खाना...बासी दाल-चावल के बाद खाने में मिला कॉकरोच!

वंदे भारत का खराब खाना…बासी दाल-चावल के बाद खाने में मिला कॉकरोच!

-लोगों ने मांगा रेल मंत्री से जवाब

सामना संवाददाता / मुंबई

देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन `वंदे भारत’ की तारीफ देश के पीएम नरेंद्र मोदी चाहे जितनी कर लें, लेकिन आम जनता इस सेवा से बेहद नाराज हैं। आए दिन वंदे भारत ट्रेन से जु़ड़े कई किस्से सुनने को मिलते हैं। यहां दिए जानेवाले खराब खाने को लेकर तो हमेशा चर्चा होती है। बासी दाल, गंदे चावल के बाद अब उसके खाने में मरा कॉकरोच का मामला सामने आया है।
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस में खराब खाने की वजह से यात्रियों की नाराजगी बढ़ रही है। वंदे भारत के खाने को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, हाल ही में भोपाल से आगरा जा रहे वंदे भारत के यात्री ने खाने को लेकर शिकायत की है। यात्री का आरोप है कि उन्हें ट्रेन के खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत रेलवे को की है। यात्री ने अपने खाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो अब वायरल हो गई है। तस्वीर में एक मरा हुआ कॉकरोच सब्जी की प्लेट में नजर आ रहा है। यात्री ने इस तस्वीर शेयर करते हुए अपनी निराशा व्यक्त की। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की।

अन्य समाचार