मुख्यपृष्ठग्लैमरवाणी ने लगाया ‘अबीर गुलाल’

वाणी ने लगाया ‘अबीर गुलाल’

वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। जबसे फिल्म को एनाउंस किया गया है, तभी से इसपर विवाद चल रहा था। अब विवादों के बीच ‘अबीर गुलाल’ का नया गाना रिलीज हो गया है। फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म का यह नया रोमांटिक गाना है ‘खुदाया इश्क’। गाने में वाणी और फवाद के किरदार के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री है। साथ ही इसमें लंदन शहर के कुछ खूबसूरत और हसीन लोकेशंस भी हैं। पूरे गाने में दोनों एक्टर्स एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं, जिसमें कुछ छोटे ट्विस्ट भी हैं। ‘खुदाया इश्क’ गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है। इसके लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं और म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है।

अन्य समाचार