मुख्यपृष्ठनए समाचारवाराणसी पुलिस ने चक्रव्यूह ऑपरेशन के तहत कछुआ तस्कर को दबोचा,21 लाख...

वाराणसी पुलिस ने चक्रव्यूह ऑपरेशन के तहत कछुआ तस्कर को दबोचा,21 लाख रुपये मूल्य के 430 जीवित कछुए बरामद

उमेश गुप्ता/वाराणसी

थाना मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने चक्रव्यूह ऑपरेशन के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए कछुआ तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 430 जीवित कछुए बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 21 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर लहरतारा फ्लाईओवर के गेट नंबर 4 के पास से आरोपी रविंद्र कुमार उर्फ रवन (28 वर्ष), निवासी बख्तियार नगर, थाना मलिहाबाद, लखनऊ को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9/39/48/49/51 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। बरामद कछुए संरक्षित वन्य जीवों की श्रेणी में आते हैं। इस मामले की विवेचना एसआई सत्यानंद यादव कर रहे हैं।

आरोपियों को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी पवन कुमार यादव, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सरोज और कांस्टेबल अवधेश कुमार शामिल थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है, जिससे तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सके।

अन्य समाचार