मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिहिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन उपलक्ष्य में दिंडोशी विधानसभा में विविध...

हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन उपलक्ष्य में दिंडोशी विधानसभा में विविध कार्यक्रम

रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई

हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख श्री बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) दिंडोशी विधानसभा द्वारा विविध समाजसेवी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिवसेना विधायक सुनील प्रभू द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांग निराधार, परित्यक्ता, विधवा महिलाओं को संजय गांधी निराधार योजना के तहत आर्थिक मदद दिलवाने के लिए मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया गया  जरूरतमंद लोगों को इस योजना के तहत आर्थिक मदद, पेंशन, पहचान पत्र, प्रमाण पत्र तथा कंबल वितरण कर उन्हें गुलाब का फूल देकर उन्हें सम्मानित किया गया। शुक्रवार 24 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा संगठक रीना सुर्वे, उप विभाग प्रमुख सुनील गूजर, शाखाप्रमुख अशोक राणे, कृष्णा सुर्वे, मनोहर राणे, अक्षता पांचाल, प्रमोद चव्हाण, सुशांत पांचाल, सुशांत पारकर सहित सभी पदाधिकारी तथा शिव सैनिक उपस्थित थे। पेंशन धारकों की पेंशन शुरू करवाने के लिए सभी वृद्ध जनों ने सुनील प्रभु के प्रति आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद दिया।

अन्य समाचार