सामना संवाददाता / मुंबई
इर्शालवाड़ी दुर्घटना के कारण शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल अपना जन्मदिन नहीं मनाया। लेकिन उद्धव ठाकरे द्वारा की गई अपील के अनुसार, कल राज्यभर में शिवसैनिकों ने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर शिवसेना की समाज सेवा की परंपरा को कायम रखा। इर्शालवाड़ी दुर्घटना हृदय को द्रवित करनेवाली घटना है, ऐसी पीड़ादायी घटना को देखते हुए मैं जन्मदिन नहीं मनाऊंगा। लेकिन यदि कोई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करना चाहता है तो वे जरूर करें, ऐसा आह्वान उद्धव ठाकरे ने किया था। इसके बाद शिवसैनिकों ने राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। मुंबई, ठाणे, रायगड सहित राज्य के अलग-अलग ठिकानों पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की ओर से स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, मुफ्त ऑपरेशन, मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर, मुफ्त मरीजों को फल वितरण, जरूरतमंद एवं प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा सामग्री का वितरण, पुस्तक वितरण, शिष्यवृत्ति और वरिष्ठ नागरिकों को छतरी वितरण, एवं वृक्षारोपण, साहित्य सामग्री वितरण, आंगनवाड़ी सेवियों को आर्थिक मदद, व्हीलचेयर वितरण, सिलाई मशीन वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राज्य में ही नहीं राज्य के बाहर भी जम्मू-कश्मीर तक शिवसैनिकों ने सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से शिवसेना की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया गया और समाज सेवा की परंपरा को कायम रखा गया।
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन पर देशभर में हवन-पूजन!
शिवसैनिकों के साथ आम नागरिकों ने बधाई के साथ की दीर्घायु की कामना
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर कल देशभर में शिवसैनिकों सहित आम नागरिकों में उत्साह दिखा। मुंबई महानगर के अलावा महाराष्ट्र के उपनगरों एवं अन्य राज्यों में हवन-पूजन, सामाजिक उपक्रमोें के साथ उनकी दीर्घायु की कामना की गई। इस कड़ी में युवासेना चेंबूर विधानसभा शाखा क्र. १५२ व १५४ की ओर से उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर उनके दीर्घायु की कामना करते हुए चेंबूर के विधायक प्रकाश फातर्पेकर की ओर से उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर चेंबूर के साई बाबा मंदिर में अभिषेक किया गया और प्रसाद बांटा गया। इस दौरान सुप्रदा फातर्पेकर, दिपेश चव्हाण, कल्पेश भट्टे, देव बजाज, भरत शिंदे, अजय कदम सहित कई शिवसैनिक मौजूद थे।
देसाई से मिले शिवसेना राजस्थान प्रदेश प्रमुख
कल शिवसेना राष्ट्रीय सचिव, राज्यसभा सांसद अनिल देसाई से राजस्थान शिवसेना प्रदेशप्रमुख पदम जैन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल दिल्ली पहुंचा, जहां राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। पदम जैन ने विचार-विमर्श के बाद बताया कि राजस्थान में सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे, युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। इस अवसर पर मंगतराम मुंडे, सदस्य अनूप सोनी, गणेश चोबदार, नंद सिंह सिसोदिया, लोकेश खटीक आदि उपस्थित रहे ।
नई दिल्ली में लंबी आयु के लिए पूजन
नई दिल्ली के संगम विहार में कल शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी लंबी आयु के लिए हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश शिवसेना के राज्यप्रमुख मंगतराम मुंडे विशेष रूप से मौजूद थे। उनके अलावा दीपक पवार, शिव कुमार गुप्ता, विनय कुमार, शिब्बन चौधरी, तरुण राठौर, सोनू कश्यप आदि के अलावा सैकड़ों शिवसैनिक मौजूद थे।
संगमनेर में जन्मदिन पर जनसेवा
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख, महाराष्ट्र के चहेते पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर संगमनेर स्थित शिवसेना कार्यालय में शिवसेना के मुखपत्र दैनिक `समाना अखबार’ के अंक मुफ्त में वितरित किए गए और जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। जनसेवा शिविर में नया आधार कार्ड, आधार कार्ड अपडेट, पैनकार्ड, छोटे बच्चों के आधार कार्ड और अन्य सरकारी योजनाओं का मुफ्त लाभ जनता को दिया गया। शिविर का आयोजन शिवसेना शहरप्रमुख अमर कतारी और तालुकाप्रमुख भाऊसाहेब हासे द्वारा किया गया था। इस अवसर पर पैâजल सैयद, अक्षय बिलाडे, अमोल डुकेरे, इम्तियाज शेख, अजीज मोमिन, अनुप म्हालस, परवेज शेख, प्रशांत खजूरे, आसिफ तंबोली, माधव फूलमाली आदि शिवसैनिक और लाभार्थी मौजूद थे।
जम्मू में हवन, भंडारे का आयोजन
शिवसेना जम्मू-कश्मीर इकाई के पदाधिकारियों ने शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके जन्मदिवस पर संयुक्त गठबंधन ‘इंडिया’ के मंच से जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया, राज्य दर्जा बहाली तथा कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास समेत तमाम मुद्दों पर आवाज बुलंद करने एवं प्रदेश के जमीनी हालातों का जायजा लेने की अपील की। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिवस पर जम्मू पार्टी कार्यालय में उनकी दीर्घायु और बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ हवन एवं बाडी ब्राह्मणा के सिडको चौक में भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर मीनाक्षी छिब्बर, विकास बख्शी, राकेश गुप्ता, संजीव कोहली, बलवंत सिंह, राज सिंह, शशिपाल, पवन सिंह, मंगू राम, कश्मीर सिंह, राहुल, जगबीर सिंह, नीलम रानी, सन्नी कुमार, वीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
कोटा में केक कटा, मिष्ठान वितरण
कोटा के शिवसेना जिलाप्रमुख गणेश चौबदार ने बताया कि कल शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्मदिन कोटा जिले में जगह-जगह धूमधाम से मनाया गया। गणेश चौबदार ने बताया कि बिप्रा सिविल इंजीनियर्स ऑफिस में और महाबली व्यायामशाला औद्योगिक क्षेत्र में मुख्य अतिथि शिवसेना प्रदेशप्रमुख पदम जैन द्वारा केक काट कर और कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करा कर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान महेंद्र चौहान, अनूप सोनी, नंद सिंह सिसौदिया, प्रांगल चौहान, देवीशंकर मीणा, लोकेश खटीक, संदीप सहित भारी संख्या में शिवसैनिक मौजूद रहे।
उल्हासनगर में रुद्राभिषेक व फल वितरण
कल उद्धव बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन पर उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर के शिवसेना के पदाधिकारियों द्वारा दर्जनों जगहों पर उनकी लंबी आयु के लिए मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया। इसके अलावा छात्रों लेखन सामग्री, उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल में मरीजों व शहर के अन्य भागों में करीब ३०० लोगों को फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर चंद्रकांत बोड़ारे, धनंजय बोड़ारे, भाऊ म्हात्रे, राजेंद्र साहू, डॉ. जानू मानकर, अनिल, लाल्या कुंजे, रविंद्र सिंह भुल्लर, एड. आकाश सोनवणे, दबंग दिलीप मिश्रा, राजन वेलकर, शिवाजी जावले, अवतार सिंह, सतीश शिंदे, एड.महेश फूंदे, सुनील सिरसाट महेंद्र देसाई, सत्यन सावंत, दिलीप पंजवाणी सहित अन्य युवासेना और महिला आघाड़ी के पदाधिकारी व शिवसैनिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
आगरा में दीर्घायु के लिए हवन
कल आगरा में सैकड़ों शिवसैनिकों का सुबह से ही पार्टी मुख्यालय पर पहुंचना शुरू हो गया। पार्टी मुख्यालय को फूलों से सजाया गया था और पूरा वातावरण भगवामय था। पार्टी मुख्यालय पर शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की दीर्घायु के लिए शिवसैनिकों ने हवन किया और हिंदुत्व की रक्षा का संकल्प लिया। शिवसैनिकों ने एम.जी. रोड पर जगह-जगह मिष्ठान वितरण और वृक्षारोपण भी किया। साथ ही कुष्ठरोगियों को दवाइयों के साथ भोजन वितरण किया। इस दौरान मुख्य रूप से जिलाप्रमुख वीनू लवानियां, उप जिलाप्रमुख कमल गुलाटी, रश्मी वर्मा, राकेश सचदेवा, सेठ लच्छी राम, विनायक माने, राजेश खन्ना, टिंचू वर्मा, रवि, रंजना भदौरिया, पिंकी माहोर, सोनू, रविंद्र कुशवाह, विकास, अरूण कुमार, संजीव तिवारी, सुमन सहित सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित थे।
मुरादाबाद में उद्धव ठाकरे की विचारधारा पर चलने का संकल्प
शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे का जन्मदिन मुरादाबाद के शिवसैनिकों ने हर्षोल्लास से मनाते हुए उनकी विचारधार पर चलने का संकल्प लिया। शिवसेना जिलाप्रमुख ने कहा कि उद्धव ठाकरे शिवसेना व हिंदू समाज के लिए कार्यरत हैं। वे इसी तरह राष्ट्र व समाज के लिए कार्य करते रहें। ईश्वर उन्हें दीर्घायु प्रदान करें। मुरादाबाद का प्रत्येक शिवसैनिक उद्धव ठाकरे के आदेश पर सड़क से लेकर संसद तक उनके साथ है। इस दौरान विरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, विपिन भटनागर, मुदित उपाध्याय, टोनी सहगल, सरदार इंद्रजीत सिंह, शिबू पांडे, राजीव राठौर, सुरेश सैनी, दीपक, उमेश ठाकुर, जुगनू सोनकर, हर्ष सैनी, अरुण ठाकुर, तिलक राज शर्मा आदि मौजूद रहे।