मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिकालीना के राजा मंडल में विविध सामाजिक कार्यक्रम आयोजित 

कालीना के राजा मंडल में विविध सामाजिक कार्यक्रम आयोजित 

रवीन्द्र मिश्रा ‌/ मुंबई

सांताक्रुज-पूर्व स्थित कोयलरी विलेज कालीना में स्थापित सार्वजनिक गणेशोत्सव में बाप्पा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जय हनुमान क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित 43वें वर्ष के गणेशोत्सव में भक्तों की काफी भीड़ है। जय हनुमान क्रीड़ा मंडल के मंडल अध्यक्ष परशुराम जाधव शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) बीड़ जिला संपर्क प्रमुख ने बताया कि गणेशोत्सव के दौरान गणेश भक्तों तथा नागरिकों के लिए विविध सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। बुधवार 13 सितंबर को मुफ्त आरोग्य शिविर तथा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। 14 सितंबर को बाल नृत्य प्रतियोगिता, 15 सितंबर को रक्तदान शिविर तथा 16 सितंबर को सत्यनारायण महापूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मंगलवार 17 सितंबर को महाआरती का आयोजन किया गया है।

अन्य समाचार