मुख्यपृष्ठनए समाचारवर्षा गायकवाड ने शिंदे सरकार को घेरा

वर्षा गायकवाड ने शिंदे सरकार को घेरा

-कहा- भ्रष्टाचार से ग्रस्त है कोस्टल रोड; आधे-अधूरे प्रोजेक्ट का कर दिया उद्घाटन!

राजेश जायसवाल / मुंबई

कोस्टल रोड की पहली लेन खुलने के दो महीने बाद ही पानी का रिसाव देखा गया। प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर के पास यह लीकेज है, जिसके चलते शिंदे सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है।
मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने कहा है कि पहली मानसून में ही यह बात सामने आ गई है कि मुंबई के विकास में अहम कोस्टल रोड के काम की गुणवत्ता खराब है। करोड़ों रुपए की कोस्टल रोड दो महीने पहले जिसका उद्घाटन हुआ था और इतनी जल्दी इसकी ये हालात कैसे हो गई? पूर्व मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को स्पष्टीकरण देना होगा कि यह किस प्रकार का गुणवत्तापूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि सुरंग में रिसाव की जिम्मेदारी निर्धारित की जानी चाहिए और संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
शिंदे-बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए वर्षा गायकवाड ने आगे कहा कि अभी मानसून शुरू नहीं हुआ है और कोस्टल रोड सुरंग से बड़ी मात्रा में पानी का रिसाव शुरू हो गया है। कौन जानता है कि बरसात के मौसम में क्या होगा? पहले बहुत धीमी गति से कोस्टल रोड का काम किया गया, इसके बाद काम की लागत बढ़ाई गई और फिर चुनाव आते ही काम का श्रेय लेने की जल्दबाजी में आधे-अधूरे प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर लोगों के लिए रोड खोल दिया गया। यह सब क्या हो रहा है? लोगों का पैसा सचमुच बह गया। शिंदे सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। वर्षा गायकवाड ने आगे कहा कि कोस्टल रोड भी भ्रष्टाचार से ग्रस्त है और घटिया काम के चलते यह महाभ्रष्ट गठबंधन सरकार बेनकाब हो गई है। बता दें कि महत्वाकांक्षी कोस्टल रोड परियोजना की अनुमानित लागत 12,721 करोड़ रुपए है।

अन्य समाचार