मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवराय का अपमान करने वाले ‘वर्षा’ बंगले में छिपे हैं? ...संजय राऊत...

शिवराय का अपमान करने वाले ‘वर्षा’ बंगले में छिपे हैं? …संजय राऊत का शिंदे सरकार पर जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में हवाई अड्डे पर बीजेपी के प्रिय उद्योगपति द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया जा रहा है। यह आरोप लगाते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने बीजेपी, शिंदे और अजीत गुट पर हमला बोला। उन्होंने सवाल उपस्थित करते हुए कहा कि मालवण में राजकोट किले पर लगी छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढह गई, इस मामले के मुख्य आरोपी को वर्षा के बंगले में छिपा कर रखा गया है क्या?
उन्होंने कहा कि तत्कालीन राज्यपाल, प्रफुल्ल पटेल जैसे कई लोगों ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है। ये सब बीजेपी के प्रोडक्ट हैं। ध्यान देने वाली बात है कि बीजेपी में ऐसे लोग भी हैं जो छत्रपति शिवराय का अपमान करते हैं। इससे पता चलता है कि उनके मन में छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति कितना प्रेम है। मालवण मूर्ति ढहने के मामले में मुख्य आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मूर्ति के ठेकेदार और मूर्तिकार फरार नहीं हैं, वे कहीं ‘वर्षा’ बंगले में उन चिल्लीपिल्ली लोगों के साथ तो नहीं छिपे हैं जिनके साथ उनकी फोटो है। उन्होंने कहा कि लोगों को शक हो रहा है कि कहीं इन लोगों ने उन्हें छुपाया तो नहीं है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि लोग संदेह व्यक्त कर रहे हैं कि ये आरोपी फरार नहीं हैं बल्कि हुक्मरानों ने इन्हें छुपाया होगा।
बीजेपी, शिंदे और अजीत को मर्द कहलाना शोभा नहीं देता
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एयरपोर्ट के सामने से छत्रपति शिवाजी महाराज की विशाल प्रतिमा को हटाए जाने और उस प्रतिमा की दुरावस्था को लेकर सांसद संजय राऊत ने बीजेपी, शिंदे और अजीत पवार गुट की जमकर धज्जियां उड़ार्इं। संजय राऊत ने कहा कि अगर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को बीजेपी के प्रिय उद्योगपति द्वारा खंडित किया जा रहा है, तो यह गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमें जो स्वाभिमान और गौरव सिखाया था, वह इन गद्दारों में थोड़ा भी नहीं बचा है।

अन्य समाचार

एक हैं हम