मुख्यपृष्ठग्लैमर‘बॉर्डर-२' में वरुण की एंट्री

‘बॉर्डर-२’ में वरुण की एंट्री

सनी देओल के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘बॉर्डर-२’ के सीक्वेल में कलाकारों की टीम में वरुण धवन के शामिल होने की घोषणा करते हुए सनी ने वरुण की आवाज वाली एक क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट की। वीडियो में वरुण कहते हैं, ‘दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराना चाहता हूं, जब धरती मां बुलाती है, सब छोड़कर आता हूं।’ खैर, फिल्म में शामिल होने के बाद वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं क्लास चार में एक बच्चा था जब मैं चंदन सिनेमा गया और ‘बॉर्डर’ देखी और इसने इतना बड़ा प्रभाव डाला। मुझे अभी भी हॉल में राष्ट्रीय गौरव की वह अनुभूति याद है जो हम सभी ने महसूस की थी। मैंने हमारे सशस्त्र बलों की ओर देखना शुरू किया और आज तक मैं सलाम करता हूं कि वे कैसे हमारी रक्षा करते हैं और हमें सुरक्षित रखते हैं, चाहे वह हमारी सीमाओं पर हो या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान। जेपी दत्ता सर की ‘युद्ध’ आज भी मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। जेपी सर और भूषण कुमार की ‘बॉर्डर २’ में काम करना मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है और मुझे सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला, मेरे हीरो ने इसे और भी खास बना दिया है।’

अन्य समाचार