सामना संवाददाता / नासिक
मध्य नासिक के पूर्व विधायक और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के वसंत गीते का मुंबई नाका स्थित संपर्क कार्यालय शनिवार को मनपा के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने तोड़ दिया। भाजपा विधायक देवयानी फरांदे के दबाव के चलते मुख्यमंत्री एकनाथ ने गीते के कार्यालय को तोड़ने का आदेश दिया था। राजनीतिक बदले की भावना से की गई इस तानाशाही कार्रवाई से क्षेत्र के शिवसैनिकों में भारी आक्रोश है। आगामी चुनाव में जनता सत्ताधारियों को सबक सिखाएगी, ऐसी चेतावनी गीते ने दी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा की विधायक देवयानी फरांदे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के वसंत गीते के बीच जुबानी जंग शुरू है। देवयानी फरांडे के तमाम भ्रष्टाचार को गीते ने उजागर किया है। इतना ही नहीं, वसंत गीते आगामी विधानसभा चुनाव में देवयानी के खिलाफ जोरदार तैयारी में जुटे हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद माना जा रहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को भारी जीत मिलेगी। ऐसे में देवयानी फरांदे के लिए वसंत गीते खतरा नजर आ रहे हैं। इसलिए देवयानी ने उनके खिलाफ मुख्यमंत्री से कहकर मनपा को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।