मुख्यपृष्ठखेलरैकेट पर निकाला गुस्सा

रैकेट पर निकाला गुस्सा

कार्लोस अल्कारेज ने सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में गेल मोनफिल्स से हारने के बाद अपना गुस्सा रैकेट पर निकाला और उसे नीचे पटककर तोड़ डाला। मोनफिल्स ने तीन सेट तक चले इस कड़े मुकाबले में ४-६, ७-६ (७-५), ६-४ से जीत दर्ज की। बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया। अल्कारेज ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगा जैसे यह मेरे करियर का अब तक का सबसे खराब मैच था। मैंने वास्तव में बहुत अच्छी तैयारी कर रखी थी और मैं अच्छा महसूस कर रहा था, लेकिन मैं उस तरह का खेल नहीं दिखा पाया। मैं इस मैच को भूल जाना चाहता हूं और अमेरिकी ओपन में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।’

अन्य समाचार

एक हैं हम