सामना संवाददाता / झुंझुनू
झुंझुनू जिले में इस्लामपुर गांव के एक सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने चलती कार में 12वीं क्लास की एक छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। छात्रा की ओर से थाने में पोक्सो में मामला दर्ज कराया गया है। बगड थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कराया गया। रिपोर्ट में बताया कि छात्रा 12वीं की परीक्षा देने के लिए गुरुवार को स्कूल आई थी। परीक्षा खत्म होने पर छात्रा घर जा रही थी। आरोपी ने घर तक लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग छात्रा को अपनी कार में बैठाया। सुनसान रास्ते में छात्रा के साथ अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ की। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है।
वाइस प्रिंसिपल स्कूल में बॉयोलॉजी पढ़ाता है। गुरुवार को 12वीं कक्षा का बॉयोलॉजी का पेपर था। यह पेपर गुरुवार सुबह 8.30 से दोपहर 11.45 तक था। आरोपी वाइस प्रिंसिपल की दूसरी पारी में दोपहर एक बजे से ड्यूटी थी, लेकिन वह पहले ही आ गया था। हालांकि, वह स्कूल में दोपहर एक बजे ही पहुंचा। आरोपी वाइस प्रिंसिपल अक्टूबर 2021 से स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है। छात्रा की परीक्षा खत्म होने पर वह स्कूल के नजदीक कार लगाकर खड़ा हो गया। छात्रा को घर की ओर जाने की बात कहकर कार में बैठा लिया था।