मुख्यपृष्ठसमाचारपुलिस मुठभेड़ के बाद शातिर चोर गिरफ्तार...विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं 55...

पुलिस मुठभेड़ के बाद शातिर चोर गिरफ्तार…विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं 55 मुकदमे

मंगलेश्वर त्रिपाठी / जौनपुर

शाहगंज खुटहन व सरपतहां की पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात क्षेत्र के निजामपुर गांव के समीप घेराबंदी करके एक शातिर चोर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। चोर के पैर में गोली लगी है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार की रात कोतवाली प्रभारी ताड़केश्वर राय व सरपतहां थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह टीम बनाकर सुल्तानपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस ने रोकना चाहा तो मोटरसाइकिल सवार दो लोग भागने लगे। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल खुटहन की तरफ भागने लगी तो पुलिस टीम ने खुटहन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह को वायरलेस की सूचना दी। सूचना पर खुटहन पुलिस घेराबंदी शुरू की। क्षेत्र के निजामपुर गांव के समीप अचानक भाग रहे बाइक सवार संतुलित होकर बाइक लेकर गिर पड़े। पुलिस की घेराबंदी देख बाइक सवार ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसमें कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय बाल-बाल बच गए। जवाबी फायरिंग में एक बाइक सवार के पैर में गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने गोली लगे बाइक सवार को पकड़ा, उसकी शिनाख्त रवींद्र वर्मा पुत्र सभाजीत निवासी मकदुमपुर थाना खुटहन के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया बदमाश एक शातिर चोर है, उसके खिलाफ जनपद जौनपुर सहित विभिन्न जनपदों में 55 मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से तमंचा कारतूस व एक बिना नंबर की एक बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस उसे गिरफ्तार करके संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।

अन्य समाचार