मुख्यपृष्ठग्लैमरविकी को लगता है डर

विकी को लगता है डर

लगता है कि विकी कौशल और वैâटरीना वैâफ एक-दूजे के लिए ही बने हैं। दोनों अपने रोमांस और बॉन्ड से सबको अक्सर चौंका भी देते हैं। विकी पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन में बिजी थे। प्रमोशन के दौरान विकी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे। अपनी निजी जिंदगी का एक और किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वैâटरीना को उनका डांस रिहर्सल वीडियो देखना बहुत पसंद है। इंटरव्यू में विकी ने अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के कई राज खोले थे। अपनी पत्नी वैâटरीना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें मेरा डांस रिहर्सल वीडियो देखना बहुत पसंद है। विकी ने बताया कि जब भी वह किसी गाने की शूटिंग कर रहे होते हैं तो वह मुझसे मेरी डांस रिहर्सल की वीडियो जरूर मांगती हैं। चूंकि वैâटरीना बहुत अच्छी डांसर हैं इसलिए वह उनके डांस में कमियां भी निकालती हैं और इस वजह से विकी को वैâटरीना को अपना डांस वीडियो दिखाने में डर भी लगता है।

अन्य समाचार

फेक आलिया