-जमानत देने की कोर्ट से लगाई गुहार
-कर्ज चुकाने के लिए गिरोह में हुआ था शामिल
सामना संवाददाता / मुंबई
अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में आरोपी विक्की कुमार गुप्ता ने कोर्ट के सामने जमानत याचिका दाखिल की। इस याचिका में दावा किया है कि वह उसके साथ के आरोपियों द्वारा दी गई आर्थिक सहायता का कर्ज चुकाने के लिए अभिनेता सलमान खान के घर पर हमले की साजिश में शामिल हुआ था। इसके लिए आरोपी ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि उसे जमानत दी जाए। बता दें कि १४ अप्रैल को बांद्रा में सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने वाले आरोपियों में से एक विक्की गुप्ता ने विशेष अदालत में जमानत के लिए आवेदन किया है।
विशेष अदालत के न्यायाधीश बी.डी. शेलके के समक्ष आवेदन पर प्रारंभिक सुनवाई हुई। कोर्ट ने उनकी अर्जी पर संज्ञान लेते हुए सुनवाई के लिए १३ अगस्त की तारीख तय की थी। साथ ही, पुलिस को गुप्ता की अर्जी पर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। वह इस मामले के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के चरित्र से प्रभावित था।
विभिन्न सोशल मीडिया पर उनकी जानकारी पढ़कर हम उनकी सोच से जुड़े। लॉरेंस के सोच से प्रभावित होकर यह अपराध करने के लिए प्रेरित हुआ। गुप्ता ने जमानत याचिका में यह भी दावा किया है कि उसे आश्वासन दिया गया था कि अपराध करने के बाद उसे कुछ नहीं होगा। उसने कोर्ट को बताया है कि उसका इरादा सलमान को नुकसान पहुंचाने का नहीं था। साथ ही इस मामले में आरोपी सागर कुमार पाल ने उसकी आर्थिक मदद की थी और उसे पंजाब के जालंधर में ड्राइवर की नौकरी दिलवाई थी। जमानत की मांग करते हुए गुप्ता ने दावा किया कि उसने मामले में पाल का कर्ज चुकाने में उसकी मदद करने का पैâसला किया था।