`जरा हटके, जरा बचके’ में अपने अभिनय का कौशल दिखानेवाले विकी कौशल जल्द ही अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। बता दें कि अपनी अपकमिंग फिल्म `कला’ में वे एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे। करण जौहर की इस निर्मित फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने अनाउंसमेंट किया है कि विकी-तृप्ति स्टारर अपकमिंग मूवी २३ फरवरी, २०२४ को थिएटर्स में दस्तक देगी। तृप्ति ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंसमेंट करते हुए अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए वैâप्शन में लिखा, `यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। इतने अच्छे लोगों के साथ काम करने के अनुभव और प्यार से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है।’ वहीं विकी की मूवी ‘जरा हटके, जरा बचके’ पिछले महीने रिलीज हुई थी। पर्दे पर सारा और विकी का जादू चल गया था। जल्द ही विकी कौशल फिल्म `सैम बहादुर’ में दिखाई देंगे। ये मूवी इसी साल १ दिसंबर को रिलीज होगी।