अपने अतरंगी कपड़ों के चलते उर्फी जावेद अपने फैंस के बीच अकसर चर्चा का विषय बन जाती हैं। हर बार एक नए अंदाज और ड्रेस में नजर आनेवाली पैâशनिस्टा उर्फी का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उर्फी उप्स मोमेंट का शिकार होती नजर आ रही हैं। वीडियो में उर्फी ने रॉयल ब्लू रंग की ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने बिना ब्लाउज के कैरी किया है। साड़ी के पल्लू को ब्लाउज की तरह लपेटने वाली उर्फी जैसे ही पोज देने के लिए कैमरे के सामने आती हैं उनका पल्लू ऊपर हो जाता है और वे उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं। हालांकि, वक्त रहते अपनी साड़ी को ठीक करनेवाली उर्फी को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘जब संभलता नहीं तो ऐसे कपड़े पहनी ही क्यों हैं?’ एक ने गुस्से में लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए।’