सेलेब्स को चाहे फैंस हों या पैपराजी पल भर के लिए भी अकेला नहीं छोड़ते। जहां भी सिलेब्स दिख जाएं वो उन्हें कैप्चर करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में एक्टर्स पर दबाव बढ़ जाता है कि वो अपनी फिगर को मेंटेन करते हुए वो हमेशा टिप-टॉप कंडीशन में बाहर निकलें। लेकिन कभी-कभार ऐसा हो जाता है कि सारे किए धरे पर पानी फिर जाता है। हाल ही में नुसरत भरूचा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नुसरत बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने सफेद वन साइड ऑफ शोल्डर टॉप और नीले रंग की खूबसूरत स्कर्ट पहनी हुई थी। नुसरत पूरी तरह सजी-धजी नजर आर्इं। इस टाइट फिट ड्रेस में नुसरत बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन बीच में उनकी ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया और उनकी स्कर्ट की जिप खुल गई। स्कर्ट ज्यादा टाइट होने की वजह से उसकी जिप खुली हुई थी और इस उफ मोमेंट को पैपराजी ने वैâद कर लिया। हालांकि, इससे पहले कि कुछ भी गलत होता, एक्ट्रेस ने मामले को संभाल लिया और जिप फिर से बंद कर दिया। लेकिन उनके इस वीडियो को देखकर एक शख्स ने मजाक करते हुए कहा, ‘अजीब पल।’ एक यूजर ने कहा, ‘लेकिन फिर भी आप लोग उसकी ड्रेस को एडजस्ट करते हुए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं… सच में?’