- गर्मी से बेजार मरीजों की कट रही है जेब
सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में दिन-ब-दिन तापमान बढ़ता जा रहा है और मार्च से अब तक लू लगने के १,४७७ मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए डॉक्टर नागरिकों को ओआरएस मिलाकर पानी पीने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि, राज्य के सरकारी अस्पतालों के लिए दवाएं खरीदने वाली हाफकिन फॉर्मास्युटिकल्स कॉरपोरेशन द्वारा ओआरएस की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। लिहाजा, अस्पतालों में मरीजों को ओआरएस उपलब्ध कराने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। राज्य में मार्च से ही चिलचिलाती गर्मी बढ़ रही है और पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पारा और चढ़ने की बात कही है। बढ़ती गर्मी से नागरिक सहमे हुए हैं और कई लोग हीट स्ट्रोक के शिकार भी हो रहे हैं। इसलिए डॉक्टर मरीजों को पानी में ओआरएस मिलाकर पीने की सलाह दे रहे हैं। गर्मी में बच्चे और बड़े भी डिहाइड्रेशन के शिकार हो जाते हैं। हालांकि, हाफकिन फॉर्मास्युटिकल्स कॉरपोरेशन ने पिछले दो सालों में ओआरएस नहीं खरीदा है।
हाफकिन ने २०२० में ओआरएस की खरीदी की थी इसलिए मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में ओआरएस का भंडार उपलब्ध नहीं है। हर वर्ष तापमान बढ़ता है। इसके बावजूद ओआरएस खरीदी हाफकिन द्वारा नजरअंदाज करने का आरोप ऑल फूड एंड लायसेंस होल्डर फाउंडेशन के अध्यक्ष अभय पांडे ने किया है। इस संदर्भ में हाफकिन दवा निर्माण महामंडल अधिकारियों ने प्रतिक्रिया देने से टाल दिया।