मुख्यपृष्ठनए समाचारतीनों सीटों पर जीत पक्की ...विधान परिषद के लिए मविआ की रणनीति

तीनों सीटों पर जीत पक्की …विधान परिषद के लिए मविआ की रणनीति

सामना संवाददाता / मुंबई
महाविकास आघाड़ी की महत्वपूर्ण बैठक कल मंत्रालय के सामने यशंवतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में संपन्न हुई। इस बैठक में १२ जुलाई को होनेवाले विधान परिषद चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान विधान परिषद चुनाव में तीनों सीटें जीतेंगे ही, ऐसा विश्वास व्यक्त करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एक साथ उतरने का पैâसला किया गया। बैठक में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष नाना पटोले सहित अन्य नेता उपस्थित थे। विधान परिषद चुनाव को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई। तीनों प्रत्याशियों को जिताने की रणनीति पर चर्चा की गई। विधान परिषद के चुनाव के लिए वोटों की जोड़तोड़ करने की जिम्मेदारी महाविकास आघाड़ी के कुछ महत्वपूर्ण नेताओं को सौंपा गया है। विधान परिषद के साथ विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू की जाए, इस तरह की राय भी इस बैठक में नेताओं ने रखी।
विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे – पृथ्वीराज चव्हाण
आगामी विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे, यह पैâसला इस बैठक में लिया गया। इसकी जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बैठक के बाद मीडिया को दी। राज्य में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए महाविकास आघाड़ी जिला स्तर पर सभाएं करेगी। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र, प्रचार, संयुक्त सभा, सम्मेलन आदि पर विस्तारपूर्वक बैठक में चर्चा हुई। राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि महाविकास आघाड़ी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी।
पदाधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन जल्द
मविआ के तीनों दलों के प्रमुख पदाधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन जल्द ही आयोजित किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में आघाड़ी को भरपूर वोटों से जितानेवाली जनता का आभार उक्त सभाओं के माध्यम से किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी और इंडिया गठबंधन ने कई मुद्दों पर जमकर फजीहत की थी। विधानसभा में इस तरह के कौन से मुद्दों को उठाया जा सकता है, उस पर भी चर्चा हुई।
बैठक में ये थे उपस्थित
इस बैठक में शिवसेना नेता व सासंद संजय राऊत, शिवसेना नेता व विधायक आदित्य ठाकरे के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोरात, विधानसभा में विरोधी पक्षनेता विजय वडेट्टीवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता अनिल देशमुख, जितेंद्र आव्हाड, राजेश टोपे, रोहित पवार आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार