मुख्यपृष्ठग्लैमरविद्या सुलझाएंगी मर्डर मिस्ट्री

विद्या सुलझाएंगी मर्डर मिस्ट्री

विद्या बालन की फिल्म `नीयत’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया। इसमें विद्या बालन, मीरा राव नामक एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं, जो स्कॉटिश इलाके में एक अरबपति की पार्टी में हुई एक हत्या की जांच करती है। ट्रेलर देखकर आपको हॉलीवुड फिल्म ‘नाइव्स आउट’ की याद आ जाएगी। पैंâस इसे ‘नाइव्स आउट’ का रीमेक बता रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक अमीर आदमी अपने बर्थडे डिनर के लिए पुराने वीरान महल में अपने पूरे परिवार को इन्वाइट करता है, जहां रात में उसकी मौत हो जाती है। लोग इसे आत्महत्या समझते हैं, लेकिन डिटेक्टिव इसे मर्डर कहती है। जांच के दौरान उसे घर के हर एक सदस्य पर शक होने लगता है क्योंकि सबके पास मर्डर की एक वाजिब वजह होती है। यह पहली बार नहीं है, जब विद्या जासूस का रोल निभाती नजर आएंगी। २०१४ में आई फिल्म `बॉबी जासूस’ में विद्या देसी डिटेक्टिव का रोल कर चुकी हैं।

अन्य समाचार