सामना संवाददाता / उल्हासनगर
उल्हासनगर में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को मजबूत करने में उल्हासनगर के पदाधिकारी लगे हैं। जिस प्रकार से शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे सहयोगियोें को साथ लेकर पूरे महाराष्ट्र में हंगामा मचा दिए हैं, ईडी सरकार की नींद हराम कर रखे हैं। उसी प्रकार उल्हासनगर में शाखा मीटिंग, नए-नए लोगों को पक्ष में जोड़कर उल्हासनगर शिवसैनिकों ने ईडी के पदाधिकारियों की नींrद हराम कर दी है। उल्हासनगर से बड़ी संख्या में एक मई महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बांद्रा के बीकेसी मैदान में आयोजित महाविकास आघाड़ी की `वज्रमूठ’ सभा में जाने की तैयारी शुरू है।
आगामी १ मई महाराष्ट्र दिवस के पावन अवसर पर बांद्रा के बीकेसी मैदान पर होनेवाली `महाविकास आघाड़ी’ की `वज्रमूठ’ सभा के लिए वरिष्ठ नेताओं के आदेश पर उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-युवासेना) पूरी तरह से तैयार है। `वज्रमूठ’ सभा को ऐतिहासिक सभा बनाने के लिए शिवसेना जिलाप्रमुख चंद्रकांत बोडारे, कल्याण जिला समन्वयक धनंजय बोडारे, उप जिलाप्रमुख राजेंद्र शाहू, शहरप्रमुख रविंद्र सिंह भुल्लर, कल्याण जिला युवा अधिकारी भाऊ साहेब म्हात्रे, युवा शहर अधिकारी एड. आकाश सोनवणे, उप शहरप्रमुख दिलीप मिश्रा, शिवाजी जावले, भगवान मोहिते, राजन वेलकर के मार्गदर्शन में मच्छी मार्केट शाखा, चोपड़ा शाखा तथा संतोष नगर शाखा में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विभागप्रमुख, विभाग संगठक, उप विभागप्रमुख, शाखाप्रमुख, उप शाखाप्रमुख तथा युवासेना के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में नवनियुक्त जिला युवा अधिकारी भाऊ साहेब म्हात्रे तथा युवा शहर अधिकारी एड. आकश सोनवणे का सत्कार किया गया।