उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी विकास द्विवेदी इन दिनों देशभर में चर्चा में है। दुश्मन बने सांप से छुटकारा पाने के लिए विकास पिछले ११ दिनों से राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी की शरण में है। लेकिन, सांप ने उसे ८वीं बार भी नहीं छोड़ा और डस लिया। हालांकि, विकास के इस दावे को डॉक्टर लगातार खारिज कर रहे हैं और वे इसे स्नेक फोबिया बता रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि विकास के पूरे घटनाक्रम को देखने के बाद यह समझ में आया है कि वह सांप के काटने के डर यानी ओफिडियोफोबिया से पीड़ित है। उसका कहना है कि ८ बार सांप उसे डस चुका है, ९वीं बार में वह मर जाएग। ऐसे में ओफिडियोफोबिया के चलते तो मौत नहीं होती है लेकिन अगर व्यक्ति ज्यादा भयभीत हो जाता है तो उसकी हार्ट अटैक या स्ट्रोक की वजह से मौत हो सकती है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो वह बच जाएगा।