पेरिस ओलिंपिक २०२४ खत्म हो चुका है, लेकिन उससे जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब ओलिंपिंक में अयोग्य हुई भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को लेकर उनके कोच ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। कोच वोलर अकोस ने कहा है कि विनेश की जान भी जा सकती थी। अकोस ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- सेमीफाइनल के बाद २.७ किलोग्राम अतिरिक्त वजन बचा था, कोई विकल्प नहीं बचा था। आधी रात से सुबह ५:३० बजे तक उसने अलग-अलग कार्डियो मशीनों पर लगातार मेहनत की। सिर्फ दो-तीन मिनट का आराम किया था। एक बार तो वह गिर गई, लेकिन किसी तरह हमने उसे उठाया और उसने सौना में एक घंटा बिताया। मैं जानबूझकर मामले को नाटकीय अंदाज में नहीं लिख रहा, लेकिन मुझे केवल यह सोचना याद है कि वह मर सकती है। उन्होंने आगे लिखा- उस रात अस्पताल से लौटते समय हमारी एक दिलचस्प बातचीत हुई।