पेरिस ओलिंपिक में हुई थी साजिश? कांग्रेस ज्वाइन करते ही विनेश फोगाट ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह एक साजिस का हिस्सा था, किसी दिन इस मामले में डिटेल में बात करूंगी। उसके लिए आपको थोड़ा-सा सब्र रखना पड़ेगा। उसके लिए मुझे इमोशनली तैयार होना पड़ेगा। पेरिस ओलिंपिक में १०० ग्राम अधिक वजन होने की वजह से मेडल से दूर रहनेवाली भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने साजिश के आरोपों पर जवाब दिया है। रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश हाल ही में पेरिस में हुए ओलिंपिक खेलों में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य करार दी गई थीं। विनेश का वजन १०० ग्राम ज्यादा पाया गया था, जिसके बाद उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिला। उन्होंने बृजभूषण सिंह के मामले पर कहा कि मैंने बोला है कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। कोर्ट में केस चल रहा है और बीजेपी बृजभूषण को सपोर्ट कर रही है। हमारे साथ में विपक्ष खड़ा हुआ है। जब हम सड़क पर थे, तब कांग्रेस पहली पार्टी थी, जो हमारे सपोर्ट में आई थी। लड़ाई को अंजाम पर पहुंचाकर आपसे बात करूंगी।