संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार में आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है। यह आरोप विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने लगाया है। इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग भी की है।
बता दें कि मोदी की सभाओं और रोड शो के लिए जगह-जगह सड़कों के रख-रखाव और सफाई का काम किया गया और इसके लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से बड़ी रकम खर्च की गई है। मोदी की सभा के लिए प्रशासन को काम पर लगाया गया है। दानवे ने मांग की कि इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबंध में उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हातकणंगले आ रहे हैं, उनके दौरा होने की वजह से हवाई अड्डे से सभा स्थल तक की सड़क की मरम्मत और सफाई कोल्हापुर मनपा द्वारा किया गया है। चुनाव को छोड़ अन्य समय में देश के प्रधानमंत्री या अन्य राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण व्यक्तियों की यात्रा के दौरान ऐसे कार्य किए जाते हैं, लेकिन जब देश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता चल रही है तो मोदी के सभा स्थलों पर जाने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह एक तरह से चुनाव आयोग द्वारा घोषित आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। अंबादास दानवे ने मुख्य चुनाव आयुक्त से इस मामले की जांच करने और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।