सामना संवाददाता / नई दिल्ली
बीते दिनों हुए हंगामे के बाद संसद में कल एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिला। संसद के अंदर से लेकर बाहर तक में सांसद अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। राज्यसभा में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के ‘बोलने का अधिकार’ और ‘विचारों की अभिव्यक्ति’ का हनन आम बात हो गई है। राज्यसभा के सभापति धनखड़ लगातार टीका-टिप्पणी कर तथा सत्यापन की अनावश्यक जिद कर विपक्ष की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सदैव दबाते हैं। सभापति सदन के बाहर विपक्ष के नेताओं की बार-बार आलोचना करते हैं, अक्सर सत्तारूढ़ दल की दलीलें दोहराते हैं।