समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, कई घायल
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में अब गृह युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। यहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान पुलिस और इमरान खान के समर्थक आमने-सामने हैं। मंगलवार शाम पुलिस ने इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उनके समर्थकों और पुलिस में हिंसक झड़प हुई। हालांकि, कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उधर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय इमरान की गिरफ्तारी वारंट को रद्द करने की मांग वाली पीटीआई की याचिका पर सुनवाई करेगा। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस और रेंजर्स ने बुधवार सुबह तोशखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने का फिर से प्रयास किया। इसके बाद से लाहौर में पूर्व पीएम के आवास के बाहर पीटीआई समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। उधर इमरान खान ने जमान पार्क स्थित अपने आवास से देश को संबोधित किया। उन्होंने दावा किया कि उनके आवास पर हमला हो रहा है। खान ने कहा कि हमने कभी ऐसा नहीं देखा। मैंने कभी किसी राजनीतिक नेता के घर पर ऐसा हमला नहीं देखा। पीटीआई प्रमुख ने अपने जुर्म के बारे में पूछा और कहा कि उनके खिलाफ तोशखाना मामला फर्जी और अनुचित है। दरअसल, इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत ने तोशाखाना मामले में लगातार अनुपस्थिति के बाद सोमवार को पीटीआई प्रमुख के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया था।
लाहौर उच्च न्यायालय ने नहीं सुनी याचिका
इससे पहले बुधवार को ही पीटीआई की कानूनी टीम ने इमरान के गिरफ्तारी वारंट को रद्द करने की मांग करते हुए लाहौर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि, कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका नहीं सुनी कि मामला इस्लामाबाद से संबंधित है और उसके द्वारा ही सुना जाना चाहिए। इस बीच, प्रांतीय राजधानी में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए पंजाब के अंतरिम मुख्यमंत्री ने देर रात बैठक बुलाई। इसमें, पीटीआई प्रमुख को हिरासत में लेने और सुबह से पहले ऑपरेशन को पूरा करने के लिए एक और प्रयास करने का निर्णय लिया गया।
तोशाखाना मामले में खान के खिलाफ है गिरफ्तारी वारंट
रिपोर्ट के अनुसार, भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने इमरान खान के लाहौर स्थित घर को घेर लिया है। बता दें कि तोशाखाना मामले में इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है और काफी कोशिशों के बाद भी इस्लामाबाद पुलिस इमरान को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। यही वजह है कि अब पाकिस्तान पुलिस बल प्रयोग कर रही है। पुलिस और इमरान समर्थकों में जारी झड़प में दोनों तरफ से कई लोगों के घायल होने की खबर है।
जंग का मैदान बना इमरान खान का घर
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी सरकार के लिए नाक का सवाल बन गई है। यही वजह है कि अब पाकिस्तानी पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए बल प्रयोग करने से भी गुरेज नहीं कर रही है। मंगलवार शाम में पाकिस्तान पुलिस ने इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो इमरान के समर्थकों और पुलिस में भिड़ंत हो गई। हालांकि, पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार नहीं कर सकी। बुधवार सुबह छह बजे से फिर से इमरान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई है। पुलिस, इमरान समर्थकों पर आंसू गैस के गोले छोड़े रही है। वहीं इमरान समर्थकों की तरफ से पुलिस पर पथराव किया जा रहा है।