– गर्ल फ्रेंड के इशारे पर हत्या को अंजाम दिए जाने का संदेह
सामना संवाददाता / मुंबई
दादर रेलवे स्टेशन पर सूटकेस में मिले शव की जांच में साइलेंट किलरों की वॉयलेंट स्टोरी सामने आई है। इतना ही नहीं मूक बधिर अरशद अली सादिक अली शेख की नृशंस हत्या के दौरान दूसरे मूक-बधिर युवक वीडियो कॉल के माध्यम से दुबई किसी महिला को हत्या का लाइव वीडियो दिखा रहा था। सूत्रों की मानें तो इसी लड़की को लेकर इस हत्या को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल पायधुनी पुलिस इस हत्या मामले में जांच तेज करते हुए वीडियो कॉल पर मौजूद महिला की पहचान करने में जुट गई है।
मंगलवार रात करीब बारह बजे दादर स्टेशन पर तुतारी एक्सप्रेस में सूटकेस चढ़ाते आरोपी जय चावड़ा को आरपीएफ ने संदेह के आधार पर रोका था। इसके बैग की तलाशी लिए जाने पर बैग में शव बरामद हुआ। जिसके बाद इस हत्या का खुलासा हुआ। सांताक्रुज के कालीना इलाके में रहने वाला मूक-बधिर अरशद शादी शुदा है और उसके दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी भी मूक बधिर है। वह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए छोटी-बड़ी नौकरियां कर रहा था।
हत्या का वीडियो बनाकर, शव को सूटकेस में किया पैक
आरोपी के साथ उनकी लड़ाई अरशद की पत्नी को लेकर शुरू हुई थी। यह विवाद मारपीट में बदल गया। इसी दौरान आरोपी ने अरशद के कपड़े उतार कर और उसके हाथ बांध कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसने ही शराब की बोतलें तोड़कर उसे नोचना शुरू कर दिया। जय अपने मोबाइल से उनकी लड़ाई का वीडियो बना रहा था। इसी बीच आरोपी ने कमरे में पड़े हथौड़े से अरशद के सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में उसकी मौत हो गई। उसके बाद उसके शव को एक सूटकेस में भर दिया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी शराब के नशे में था, इसलिए उसने जय को शव को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी दी। करीब साढ़े आठ बजे अरशद की हत्या के एक घंटे के अंदर जय ने आरोपी की मदद से सूटकेस नीचे उतारा। बिल्डिंग के नीचे टैक्सी पकड़ी। आरोपी ने सूटकेस टैक्सी की पिछली सीट पर रख दिया। जय ने दादर के प्लेटफॉर्म नंबर ११ पर सूटकेस के साथ तुतारी एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश की। इसी समय रेलवे पुलिस जवान की नजर पड़ी और गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के माने आरोपियों ने पहले बताया कि एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में उक्त घटना को अंजाम दी गई है। वहीं दूसरी बार पुलिस को दिए बयान में बताया है कि दो लाख रुपए उधारी दिए थे। इस विवाद में हत्या की गई है। इसको लेकर पुलिस असंमजस में है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है या पैसे के लिए।